संजय वर्मा/नवादा!! जिले के गोविंदपुर प्रखंड परिसर में बुधवार को 10 बजे से लेकर 4 बजे शाम तक राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनकी विकलांगता जांच क़ो लेकर शिविर लगाया गया। जांच शिविर में डॉ.अनुज सिंह, डॉ. अनमोल आनंद, डॉ. कटुसचंद, डॉ. अभिषेक के द्वारा लोगों को जांच किया गया। इस मौके पर डॉ.अनूप सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एलिम्को कानपुर के द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान के तहत जांच में आए लोगों को परीक्षण के बाद सरकार से जरूरत के अनुसार लोगों को जरूरत का सामान किया जाएगा। जिसमें छड़ी, चश्मा, दांत, कान की मशीन, व्हील चेयर, बाइ साइकिल, वैशाखी आदि सामान लोगों को सरकार द्वारा जरूरत के अनुसार मुहैया कराया जाएगा। जो पूर्णतः निशुल्क होगा औऱ सभी लोगों को दिया जाएगा। इसके लिए आज जांच के बाद एक निर्धारित तिथि तय किया जाएगा और उस तिथि को सभी लोगों को बीच सामान का वितरण किया जाएगा।