संजय वर्मा/नवादा!! एचएन 31 पर रजौली चेक पोस्ट के पास भारी मात्रा में शराब की खेप बिहार ला रहे ट्रक को पुलिस ने जप्त किया उस संबंध में उत्पाद अधिकारी प्रमुदित नारायण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी झारखंड की ओर से एक ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लाया जा रहा था उन्होंने बताया कि सूचना पाकर कार्रवाई करते हुए रजौली चेक पोस्ट पर सर्च अभियान चलाया गया जीने में एक ट्रक बीआर1, जी-3285 की जांच किया गया तो उसने 250 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए जब के सभी विदेशी शराब एंपियर ब्लू नामक कंपनी की है छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर छोड़कर भागने में सफल रहा उस दरमियान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पुलिस ट्रक समेत शराब की खेप को रजौली थाने लाकर जब्ती की सूची तैयार करते हुए कार्रवाई में जूते हैं बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद झारखंड एवं बंगाल तथा हरियाणा से विदेशी शराब की खेप बिहार में खाया जा रहा है जिसमें प्रशासन एवं सफेद सफेद पोशी की मिलीभगत होती है इन शराब की बिक्री फिल्म स्टाइल में होम डिलीवरी किया जाता है।
