संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ नगर पंचायत के अंदर बाजार स्थित मकबरा चौक वार्ड नम्बर 11 निवासी मो.सराइज के घर की एक मोदीखाना दुकान में अचानक आग लग गई जिसमें नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य की सम्पति जल कर रख हो गयी है। दुकान संचालक ने बताया इस आगलगी में नगद 30 हजार, चावल 1 क्यूंटल, आटा 50 किलोग्राम, रिफाइन 1 टीना, सरसो तेल 1 टीना समेत घर के भी सामग्री उसी दुकान में रहता था वह सारा समान जलकर राख हो गया है। आगलगी कैसे हुई यह पता नहीं चल सका है। आगलगी होने की घटना का पता 20 बजे रात क़ो चला है। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद सराईज उद्दीन ने कहा हम अपने दुकान क़ो 8 बजे रात में बंद कर दिए थे और 10 बजे जब दुकान के अंदर से धुंआ आने लगा तो मेरे बेटे का ध्यान गया और शोर मचाया। दुकानदार द्वारा आगलगी की सूचना स्थानीय हिसुआ थाने क़ो दिया है एवं मुआवजे की मांग क़ो लेकर हिसुआ अंचलाधिकारी नीतेश कुमार क़ो लिखित आवेदन देकर सहायता के तौर पर मुआवजे के लिए आवेदन देने की तैयारी किया जा रहा है।