कुमार मेहता/नवादा!! मेसकौर प्रखंड के मेसकौर में दिनांक 29,01,2020 को दक्षिनि ग्रामीण बैंक के कम्प्स में की गई बैठक जिसमे मेसकौर प्रखण्ड के जितने भी ग्रमीण चिकित्सक ने भग लिए जिनमे ग्रमीण चिकित्सा सेवा प्रकोष्ट जदयू+ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति पटना बिहार जिला अधेयच्छ डॉ0 दिनेश कुमार, नवादा, जिला सचिव डॉ0 दिलीप कुमार, प्रखंड अधेयच्छ डॉ0 अशोक कुमार, प्रखंड सचिव डॉ0 मनोज कुमार, एवम पोसा अधेयच्छ डॉ0 चंरदीप चौहन, इन्होंने N, I, O, S, के मधेयम के बारे में बतया गया और बिसेस। जल जीवन हरियाली, नसा मुक्त, बाल विवाह, पर्यावरण, दहेज प्रथा की बात रखी गई। जिनमें महजूद। डॉ0 यल,बी,सिंह प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा सेवा प्रकोष्ट के जदयू। चिकित्सा सेवा ग्रामीण समन्वय समिति पटना जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ0दिनेश कुमार, डॉ0नवलेश कुमार, डॉ0 राजकुमार, डॉ0 पंकज कुमार प्रसाद, डॉ0 मो0 इलसादउद्दीन, आदि महजूद थे।