रवि कुमार मेहता/नवादा!! मेसकौर प्रखंड के धनगावां गांव में महाशिवरात्रि पूजा धूम धाम से मनाई गई। पूरे गांव की ओर से कलश यात्रा निकाल कर तिलैया नदी से जल लेकर वापस अपने गांव के शिव मंदिर लौटे, इसमे नवजवान, बूढ़े, बच्चे एवम सभी महिलाएं कलश लेकर पूरे उत्साह से ढोल बाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। आदर्श नाट्य कला परिषद के निर्देशक राजकुमार प्रसाद, विनोद कुमार सिन्हा, एवम धर्मेंद्र कुमार ने कहा की आज महाशिवरात्रि पूजा होगी तथा दिनांक 22/02/2020 से 24/02/2020 तक आदर्श नाट्य कला परिषद की ओर से तीन दिन तक नाटक एवम नौटंकी गांव के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा।इस मौके पर व्यस्थापक नरेश कु० वर्मा, महेंद्र यादव, मुंशी प्रसाद, रामदेव शर्मा, संजय कुमार मेहता इत्यादि सभी उपस्थित है।