संजय वर्मा/नवादा!! कौआकोल-खैरा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में हुए एक किशोर की मौत की घटना के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने महुडर गांव के पास शव क़ो सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जिससे यातायात लगभग छः घण्टे से अधिक समय तक बाधित रहा। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर पहुंचे कौआकोल थाना के एसआई अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामबालक यादव ने लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाने की कोशिश की,परन्तु बगैर मुआवजे लिए ग्रामीण जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि श्री यादव ने कौआकोल सीओ सुनील कुमार एवं जमुई जिले के सोनो प्रखण्ड के बीडीओ से बात कर मुआवजा मिलने की घोषणा करवाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया,जिसके बाद यातायात सेवा बहाल की जा सकी। इस दरम्यान मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के रिश्तेदार को निजी तौर पर 2500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। बता दें कि मंगलवार की दोपहर कलना जंगल मे जोगियास्थान के पास एक टेम्पो के धमनी काटन पुल के खाई में पलट जाने से उस पर सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि घटना में 5 व्यक्ति भी घायल हो गए थे।