रवि कुमार मेहता/नवादा!! मेसकौर प्रखंड के बिजू बिगहा पंचायत के बिजूबिगहा गांव के बजरंगवली मंदिर में प्रखंड संयोजक अनुज कुमार एवम सह संयोजक डब्लू कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बजरंग दल के ग्राम इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को विस्तारित करना बजरंग दल का ध्येय है और इसलिए उन्होंने कहा कि बजरंग दल के सभी सदस्य को हर मंगलवार को बजरंग वली के मंदिर में संगठन होकर उनका पूजा-पाठ करने का निर्णय लिए है। बजरंग दल सदस्य हरभजन कुमार, धनु कुमार, रौशन कुमार, रवि कुमार मेहता, राजन,बिकी, मंटू, रवि, इत्यादि एवम मिलन केंद्र प्रमुख-रवि कुमार मेहता उन्होंने मिलन केंद्र चलाने की नियम भी बताए है-
(1). सवप्रथम दीप प्रज्वलन करे मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन मंत्र
(2).उसके बाद तीन बार ओम का उच्चारण
(3).उसके बाद एकात्मता मंत्र
(4).13 बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम राजाराम
(5).हनुमान चालीसा पाठ
(6).एक राष्ट्रभक्ति गीत
(7).कुछ सब्दो में बौद्धिक
(8).हनुमान जी या भारत माता की आरती
(9).शांति मंत्र
(10).बजरंग दल उदघोष इस