संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ पत्रकार संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) द्वारा गुरुवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो कि हिसुआ नगर के ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था जिसको लेकर कोचिंग सेंटर मे कार्यक्रम आयोजित कर आईरा पत्रकार संगठन के अधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रण किया गया। इस मौके पर आईरा के जिला संगठन सचिव आलोक वर्मा एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार नगर स्थित कोचिंग सेन्टर में पहुंचकर बच्चों को हौसलाफजाई किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का मूलमंत्र समझाते हुए कहा कि शिक्षा वह सम्पति है जिसे कोई चोरी नहीं करता है। जिसमें शिक्षा का गुण होता है वह दीपक की तरह समाज और परिवार को रोशन करता है। इस मौके पर सभी छात्रों को पत्रकारों द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण किया। मौके पर कोचिंग के निदेशक राजीव कुमार, खुशबू कुमारी एवं पत्रकार संजय वर्मा ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।