संजय वर्मा/नवादा!! जिले क़े रजौली अनुमंण्डल अन्तर्गत सिरदला प्रखंड के जमुआई ग्राम में गया-रजौली पथ एसएच 70 पर एक तेज रफ्तार से आ रही कोयला लदा ट्रक ने 50 वर्षीय अधेड़ क़ो रौंद कर भाग निकला। बताया जा रहा है कि सोमर पंडित सड़क किनारे चल रहा था जिसे कुचलकर भाग निकला। जख्मी अधेड़ व्यक्तियों रोड पर छटपटाने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने सिरदला पुलिस को फोन सूचना भी दिया। उसके बावजूद पुलिस घटना स्थल पर 2 घंटे विलंब से पहुंची जिससे अधेड़ की मौत अत्यधिक रक्तस्राव होने क़े कारण सड़क पर हीं तड़प -तड़प कर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा पुलिस अगर टाइम पर पहुंचती औऱ ससमय अगर जख्मी क़ो अस्पताल में भर्ती कराया जाता शायद इसकी मृत्यु नहीं होती। आक्रोशित लोगों ने इसी बीच रोड को कर दिया जाम औऱ ज्योंही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बहरहाल वहां स्थिति ऊहापोह की बनी हुई है। पुलिस क़े विरुद्ध स्थानीय लोगों का गुस्सा काफी है। स्थानीय समाजसेवियों द्वारा पहल किया जा रहा है। समाचार संकलन तक ग्रामीणों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है।