संजय वर्मा/नवादा!! काशीचक स्टेशन क्षेत्र के सकरगंज गांव के समीप 15 नंबर गेट को पार करने के क्रम में सिकंदराबाद ट्रेन 7010 से कटकर महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की खबर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शव को पहचान कर बताया कि सकरगंज गांव निवासी किसुन यादव की विधवा सीदिया देवी (70 वर्ष) है। जो कि ट्रेन के झटका लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि की है।