संजय वर्मा/नवादा!! कहते हैं मनुष्य क़े अच्छे कर्म हीं उनकी पहचान होती है। जो एक दुसरे क़े जीवन में काम नहीं आ सके उसे मानव तन पाने से क्या फायदा ? ऐसा हीं कुछ सोंच नवादा जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती की है। उन्होंने प्रसव पीड़ा झेल रही एक प्रसूता प्रमिला देवी पति पप्पू जी जो नवादा जिले क़े मेसकौर प्रखंड अन्तर्गत नीमा ग्राम निवासी थी उसे डिलीवरी समय शरीर में ब्लड की भारी कमी हो गयी। जिसकी जानकारी जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती क़ो जब हुई तब वे स्वंय अपने जिप आवास से निकलकर सीधा सदर अस्पताल नवादा पहुंचकर उन्होंने अपना ब्लड डोनेट करने की इच्छा जतायी। इसके बाद चिकित्सक ने उनका एक यूनिट ब्लड लेकर प्रसूता क़ो चढ़ाया। अपना ब्लड देकर उन्होंने कहा मैंने अपने दायित्व औऱ कर्तव्यनिष्ठा का निर्वहन किया। हम मनुष्य हैं औऱ एक मनुष्य दुसरे मनुष्य क़े काम नहीं आए तो मनुष्य तन पाने का क्या फायदा। एक समाजसेवी औऱ जनप्रतिनिधि होने क़े नाते हमसे जो भी संभव होगा मैं जनता क़े साथ खड़ी रहूंगी। ब्लड डोनेट क़े बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहा। जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती क़े इस साहसिक कदम पर अस्पताल क़े सभी लोगों ने सराहा साथ हीं प्रसूता क़े परिजनों ने कहा प्रकृति ऐसे जनप्रतिनिधि औऱ समाजसेविका क़ो स्वस्थ्य एवं निरोग रखे।पिंकी भारती ने उपस्थित लोगों से कहा रक्तदान महादान है औऱ इसे हर व्यक्ति क़ो करने की जरूरत है। ताकि हमारा सामाज स्वस्थ औऱ निरोग रहे।