संजय वर्मा/नवादा!! गोविंदपुर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों से जब्त शराब का विनष्टिकरण जिला परिवहन पदाधिकारी अभियेन्द्र मोहन सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार कुमार के देख-रेख में किया गया। जिसमें कांड संख्या 172/183/189/202/205/209/ 2019 के 243 लीटर देशी शराब तथा कांड संख्या 183/19के विदेश शराब 31.875 लीटर शराब विन्ष्ट किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभियेन्द्र मोहन सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार व थाना के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।