संजय वर्मा/नवादा!! नवादा जिले के पासी सामाज के प्रखर समाजसेवी पड़कन चौधरी क़ो समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गया जिले के गुरुआ में आयोजित वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह में दिया गया। अखिल भारतीय पासी समाज गुरुआ के द्वारा महाराजा बिजली पासी द्वारा आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम में पुरे बिहार प्रदेश से पासी सामाज के लोग शामिल हुए। जिसमें उन्हें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, नवादा जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, फुलवारी शरीफ पटना जिला परिषद सदस्य व प्रदेश युवा अध्यक्ष राजा चौधरी के मौजूदगी में मंच पर आमंत्रित कर के गुरुआ टीम द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें इस मौके पर माल्यार्पण कर मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि गया के गुरुआ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महाराजा बिजली पासी जयंती का भव्य समारोह में यह पुरस्कार समाज के कर्मठ व्यक्ति क़ो हीं दिया जाता है। जिसमें नवादा से पड़कन चौधरी के नाम का उद्बोधन हुआ। बताते चलें कि नवादा के लाईन पार मिर्जापुर निवासी पड़कन चौधरी पासी सामाज के सबसे प्रखर समाजसेवी हैं। उन्होंने विगत वर्षों में समाजिक स्तर पर कई कार्य किए हैं जिससे सामाज के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं। सामाज में व्याप्त अंधविश्वास, कुरीतियों मिटाने, पासी सामाज के आपस की लड़ाई झगड़े क़ो शांत कराना, घरेलू मैटर क़ो समाजिक बैठक कर समझौता कराना, केश -मुकदमे में दोनों पक्ष क़ो मेलजोल कराना, वैवाहिक कार्यक्रमों में सामाज के लोगों क़ो मदद करना आदि सामाज के प्रति अच्छे काम करने क़ो लेकर उन्हें यह बिहार आईकॉन का अवार्ड, पासी रत्न समेत अन्य पुरस्कार से उन्हें पूर्व में भी सम्मानित किया गया। सामाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चौधरी क़ो मिले इस सम्मान से नवादा जिला पासी सामाज के लोग गौरवान्वित होते हुए खुशी जाहिर किया है। इस मौके पर पासी सामाज के राजकिशोर महथा, अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी, महासचिव श्यामदेव चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, युवा महासचिव सह भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चंदन चौधरी, राजेश्वर कुमार, हिसुआ अध्यक्ष गोपाल चौधरी, गोपाल शरण प्रसाद, राजीव नयन चौधरी, प्रमोद कुमार उर्फ पेंटर मुखिया, राजेंद्र चौधरी, कौशल चौधरी, बिल्ला चौधरी, शेरू चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने खुशी जाहिर किया है।