संजय वर्मा/नवादा!! गुरुवार देर रात्री को एक्सिसस एटीएम से चोरों ने रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन उसमें वे सफल नहीं हो सका। घटना नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर शनि मंदिर के नजदीक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम की है। चोरों की नाकाम गयी कोशिश की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। बता दें कि एटीएम पार्लर के अंदर लगे सीसीटी कैमरे में कैद वीडियो में दो नाबालिग लड़के एटीएम पार्लर के अंदर एटीएम से छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। दोनो ने एटीएम से रुपये निकलने के लिए उसे चाबी और स्क्रू ड्राइवर से खोलने की कोशिश भी की. दोनो ने मशीन को तोड़ने का भी प्रयास किया,लेकिन एटीएम के नहीं खुलने व टूटने पर वे सभी इत्मीनान से निराश होकर वापस लौट गए। शुक्रवार की सुबह इस घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को लगी तो वे उक्त दोनों लड़को की तलाश में जुट गई है। ख़बर लिखे जाने तक लड़को की पहचान नही हो सकी है।