संजय वरमा/नवादा !! शहर के मुख्य बाजार का पथ हो या अन्य सडकें सभी जगह अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। जिस कारण आम नागरिकों क़ो काफी परेशानी हो रहा है। हलांकि जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं नगर परिषद द्वारा अमूमन हर बार अतिक्रमणकारियों क़ो हटाने का प्रयास किया जाता है बावजूद पुनः सुबह होकर स्थिति यथावत हो जा जाता है। शुक्रवार क़ो भी अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुख्य पथों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। गौरतलब हो कि नवादा के बस स्टैंड पुलिस पर भी फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है। पैदल चलने वाले रास्ते पर छोटी -छोटी दुकानें लगा दिए हैं। जिस कारण पैदल चलना भी दूभर होता है। गया बस स्टैंड से सीधा मेन रोड प्रजातंत्र होते संकट मोचन औऱ गोंदा पुर रोड से प्रजातंत्र चौक होते अस्पताल के रास्ते वारिसलीगंज जाने वाले स्टैंड तक तथा स्टेशन रोड से विजय बाजार सोनारपट्टी के रास्ते पर सबसे ज्यादा अतिक्रमणकारियों का कब्जा होता है। एक ओर जहां फुटपाथी कपड़ा दुकान एवं चाय दुकान, मूंगफली ठेला, अंडा का ठेला एवं सब्जियां औऱ फल का दुकान लगाकर तो रास्ते क़ो अतिक्रमण किया हीं जाता है। दूसरी ओर स्थायी दुकानदार भी अतिक्रमण करने में पीछे नहीं होते हैं। वे भी अपने व्यवसाय क़ो दुकान से लेकर सड़क तक पसारे रहते हैं जिस कारण जिले में हमेशा जाम का शिकायत होता है। जिस कारण मिनटों का काम में घंटों लगता है। टोटो औऱ टेंपो तथा रिक्शा भी जाम में घंटों फंसे रहते हैं। राजद नेता चंदन चौधरी ने कह प्रशासन औऱ विभागीय लोगों क़ो सड़क पर अतिक्रमण कर रहे व्यवसायियों के विरुद्ध कठोर कदम अपनाने होगें। साथ हीं मुख्य पथों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध जुर्माने भी वसूल किया जाय। उन्होंने कहा इसके लिए समाजसेवियों एवं राजनीतिक संगठनों के साथ प्रशासन क़ो एक बैठक कर ठोस निर्णय लिया जाय। शहर की अब सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है जाम की समस्या।