दशरथ वर्मा,नरसिंहपुर/मघ्य प्रदेश!! करेली ग्राम पंचायत बीतली छीतापार में रहने वाली दो रजक परिवार एवं एक झारिया परिवार के मकान के ऊपर से बिजली के तार निकले हुए हैं जो जमीन से मात्र 15 फुट की ऊंचाई पर है जब परिवार रजक परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और मकान बनाने के लिए रजक परिवार द्वारा अपनी बीम पिलर खड़े कर मकान बनाना चाहता है लेकिन तार के कारण वह अपना आगे का कार्य में तार बाधा बन रहे हैं तत्तू रजक ने बताया की मुझे प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ मिला जिससे में अपने कच्चे बने मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बनना चाह रहा हूँ लेकिन में द्वारा बीम पिलर तो खड़े कर लिए गए लेकिन बीम पिलर खड़े होंने के बाद तार की ऊचांई मकान से करीब 5-7 फुट होने के कारण ऊपर से निकले तार से दुर्घटना का डर गरीब परिवार को हमेशान बना रहा और बना है जिससे परिवार द्वारा बताया गया कि जो बिजली के तार यहां से गुजरे हुए हैं वह एक ही परिवार के लाइट के लिए निकले हुए हैं जिसको बिजली आफिस में कई बार अवगत कराया और करेली एमपीईबी में लिखत आवेदन भी किया लेकिन ताल को नहीं हटाएगा एवं परिवार को दुर्घटना का हमेशा डर लगा हुआ रहता है की हो ना हो इससे कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को तुरंत ध्यान आकर्षित कर ऊपर से निकले बिजली के तार को जल्द से जल्द हटवा देना चाहिए जिससें गरीब परिवार को दुर्घटना का डर भाग सके और अपना बनने वाला प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का कार्य आगे बढा सके।