सौरभ त्यागी/गजरौला!! नजीबाबाद, महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार मार्ग स्थित स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव मंदिर पर कांवरतियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। मंदिर पर दिन-रात कांवरतियों का आवागमन जारी है। मंदिर पर कई दिनों से बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से कांवर में गंगा जल लेकर आ रहे है। मंगलवार को सुबह शिव भक्तों की बड़ी टुकड़ियां मोटा महादेव पर पड़ाव के बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त मोटा महादेव मंदिर पर लंबी लाइन में लगकर जल चढ़ा रहे है। शिवभक्त जलाभिषेक के साथ बेल पत्र, धूप, दीप व फल से भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे है। इसके बाद शिवभक्त बाबा भैरो का आशीर्वाद रूपी सोठा लगवाकर अपनी थकान मिटा रहे है। बताते है की मोटा महादेव मंदिर पर शिवलिंग पर जल चढाने के बाद भैरो बाबा का दर्शन जरूरी होता है। इनके दर्शन बिना यात्रा सफल नही होती है। शिव भक्तों के बाबा के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा है। जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया। आज काशीपुर, बाजपुर, मुरादाबाद, बरेली, जसपुर आदि स्थानों के शिव भक्त इस मार्ग से होकर गुजर रहे है।