ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नजीबाबाद घर के बंटवारे को लेकर हुआ दो भाइयों में विवाद। बड़े भाई ने छोटे भाई के घर में घुसकर की तोड़फोड़। बड़े भाई गफूर ने छोटे भाई शरीफ अहमद पुत्र श्री रईस अहमद के साथ उसके घर में घुसकर की मारपीट। हाथापाई के दौरान छोटे भाई को पड़ा हार्ट अटैक। हार्ट अटैक के कारण शरीफ अहमद 55 वर्ष की हुई मृत्यु। तत्काल क्षेत्राधिकारी महेश कुमार व थाना अध्यक्ष संजय पांचाल मय फोर्स के साथ पहुंचे घटनास्थल पर। मृतक के परिजनों से ली घटना की जानकारी। मृतक के परिजनों ने मृतक के बड़े भाई पर घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिया अपने कब्जे में।