ऋषि त्यागी/बिजनौर!! गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव का समापन कीर्तन समागम के साथ हुआ। लुधियाना और अमृतसर से आए रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा नानक शाही श्री सिंह सभा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार रात ज्ञानी सुखदेव सिंह ने गुरुबाणी के कथा सार से संगत को निहाल करते हुए गुरुनानक देव जी के सर्वधर्म सम्भाव संदेशों को व्यवहार में लाने की सलाह दी। लुधियाना से आए रागी जत्था के हिम्मत सिंह और हजूरी जत्था के भाई कुलदीप सिंह ने शबद-गुरुबाणी के माध्यम से गुरुनानक देव जी का संदेश दिया। सरदार जसवीर सिंह के संचालन में आयोजित कीर्तन समागम में प्रधान सरदार बलवीर सिंह, सचिव जितेंद्र कक्कड़, उप प्रधान अमरजीत सिंह, प्रद्युम्न सिंह, गुरमीत सिंह धवन, नरेंद्र सिंह, कुलवीर कौर सहित अनेक सिख श्रद्धालु उपस्थित रहे।