ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नजीबाबा, पूर्वी गंग नहर में सेब से लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर गिर गया। आननफानन में पहुंची मंडावली पुलिस ने क्रेन से कंटेनर बाहर निकाला। कंटेनर के आगे का शीशा टूटा होने और चालक-हेल्पर के लापता होने की खबर से जांच में जुटी पुलिस। शिमला से सेब लेकर रुद्रपुर जा रहा एक कंटेनर शनिवार को प्रात: अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। राहगीरों ने नहर में समाए कंटेनर के तिरपाल को देखकर पुलिस को सूचना दी। मंडावली के थानाध्यक्ष संदीप त्यागी, एसआई रणवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। क्रेन के माध्यम से सुबह करीब 10:30 बजे कंटेनर को नहर से बाहर निकाला गया। कंटेनर का आगे का शीशा टूटा होने, उसमें चालक-हेल्पर न मिलने से जांच में जुटी पुलिस।