ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नगीना के बूंदकी द्वारिकेश शुगर मिल के नजदीक इंडियन आयल कंपनी का पेट्रोल पंप लगा हुआ है जिस पर पेट्रोल में पानी देने के कारण को तेल लेने वाले उपभोक्ताओं ने उस समय हंगामा कर दिया जब किसी व्यक्ति में बोतल में पेट्रोल लिया तो उसमें आधा पेट्रोल और आधा पानी दिखाई दिया। फिर क्या था फिर तो बाइक सवार लोगों ने भी अपनी अपनी गाड़ी के टंकियों को खाली करके देखा तो उनमे भी आधा पानी आधा पेट्रोल निकला जिस पर उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से काफी नोकझोंक हुई। और पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल पंप को बंद करके भाग गए यह हंगामा लगभग आधा घंटा चलता रहा।