मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपनी भतीजी की कल होने वाली शादी की तैयारी के सिलसिले में नंदगांव जा रहे थे। तभी उनके कार के आसपास मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध मंडराने लगे। मोटरसाइकिल सवार ने जैसे ही उनकी गाड़ी के आगे अपनी मोटरसाइकिल रोकी और उससे एक संदिग्ध उतरा तभी खतरा भांप राकेश टिकैत की गाड़ी से गनर उतरा जिसे देखते ही मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को खेतों से लेकर भागने लगे। मोटरसाइकिल खेत मे फंसने पर उसे छोड़कर भाग गए। चर्चा है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों नंद गांव में कहीं बाहर से आ कर शादी करने वालो से लूटपाट करने वाले गैंग से थे। राकेश टिकैत की कार को शादी की तैयारी में बाहर से आने वाले समझ उनसे बैग आदि लूटपाट का प्रयास कर रहे थे। परंतु गाड़ी से गनर निकलने पर अपनी जान बचाकर भाग गए।
लोगों में चर्चा है कि इस क्षेत्र में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं कई बार तो महिलाओं तक को भी क्षेत्र में बंधक बनाकर उनके साथ यौन शोषण करने की सुर्खियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है। खैर बाइक चोरी की नही हुई तो बदमाश शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उधर राकेश टिकैत पर हमले की चर्चा से पुलिस में हड़कंप मच गया।
-डॉ. शहराज त्यागी