बुद्धवार को ईद-मिलाद-उन-नवी जलूस लोगों ने बड़े ही धूम-धाम से और शांतिपूर्वक मनाया। जिसमें भाई-चारा देखने को मिला जलूस निकालने से पहले सारी गाड़िया घुघली मिल गेट के सामने इकठ्ठा हुयी तथा वहां से गाजे-बाजे के साथ घुघली से रामपुर बल्डिहा होते हुए बसन्तपुर मठिया,पटखौली होते हुए
बता दें! ईद-मिलाद-उन-नवी मुहम्मद साहब के जन्मदिन को कहते है। इस दिन दुनिया भर के मुसलमान बड़े ही हर्षोल्लास से मानते हैं।
जुलूस मे शामिल इस्लाम के जानकारों ने बताया कि जिस प्रकार आज भारत सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है, उसी प्रकार आज से कई सौ साल पहले मुहम्मद साहब ने बेटियों के प्रति सबको जागरूक किया था, इससे यह बात सामने आता है कि बेटा बेटी सब एक समान हैं ।
-नीरज कुमार