आशु वर्मा/धामपुर!! गणेश चौथ महोत्सव समिति की ओर से चल रहे सात दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन के मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर रंग गुलाल और पुष्पवर्षा की। मुहल्ला साहुवान में चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के सातवें दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कार्यक्रम में अनिल माथुर, अंकुर गोयल, विरेंद्र पुष्पक, अमन पुष्पक रहे। अफजलगढ़ गणेश महोत्सव पर गौरी शंकर स्थित मंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापना हुई। सात दिन की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। मुहल्ला चिरंजीलाल गौरी शंकर मंदिर पर पंडित ब्रजवासी शर्मा ने गणेश भगवान की पूजा कर मूर्ति स्थापित कराई थी। सात दिन के बाद गणेश जी की शोभायात्रा निकली। कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल, प्रमोद बजाज, रोबिन अग्रवाल, चौधरी मनोज, जितेन्द्र, आशीष माहेश्वरी व संजीव गुप्ता रहे।