दिलीप कुमार,धनबाद/झारखण्ड: रणधीर वर्मा चौक के समीप एलईडी पथ प्रकाश कार्य का शिलान्यास मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल , विधायक राज सिन्हा , नगर आयुक्त चंद्र मोहन कच्छप , पार्षद अंकेश राज , प्रिय रंजन समेत अन्य पार्षदों की उपस्थिति में किया गया। एलईडी पथ प्रकाश कार्य का यह शिलान्यास धनबाद स्टेशन से भुईफोड़ मंदिर तक के लिए हुआ है। मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल ने बताया पूरे नगर निगम क्षेत्र को स्ट्रीट लाइट से अक्षादित किया जा रहा है। विगत चार साल पहले जहाँ पूरे निगम क्षेत्र में महज 1168 लाइट थी। आज वह अकड़ा बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो चुका है। आने वाले समय मे 20 हजार और अतिरिक्त लाइट लगाई जाएंगी। निगम क्षेत्र का एक भी कौना अंधेरे में नही रहेगा। एलईडी का प्रकाश हर तरफ दिखेगा।