संजय वर्मा/नवादा!! जिले के हिसुआ में धनतेरस की खरीदारी लेकर बाजारों में चहल पहल काफी देखा जा रहा है। लोग झाड़ू से लेकर और भी सामान खरीदने में लगे हैं। पूर्वजों को कहना है कि धनतेरस के दिन झाड़ू का बहुत महत्व माना गया है झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है लेकिन मौसम खराब रहने के कारण व्यवसायियों को चेहरे पर मुस्कान नहीं है क्योंकि कब बारिश हो जाएगी पता नहीं ज्यादा कर मिठाई दुकानदारों में मायूसी देखा जा रहा है लेकिन इस साल लक्ष्मी पूजा में सुखार का भी असर दिखाई पड़ रहा है सुखार होने के कारण लक्ष्मी पूजन आगे साल के मुताबिक इस साल लोगों के चेहरे पर रौनक नहीं है किसानों का कहना है कि मारा हो जाने के कारण हम लोग खुद मरे हुए हैं पूजा करेंगे लेकिन उस तरह से नहीं जिस तरह से अगले साल हम लोग ने किए थे।