संवाददाता-चन्दन कुमार!! औंसी ओपी थाना क्षेत्र के औंसी मल्लाह टोल में दो दिवस्य छट पर्व को लेकर विणा पानी कलब औंसी की ओर से कलस यात्रा का आयोजन किया गया। जिस में 251 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। यह यात्रा औंसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार के निगरानी में मल्लाह टोल से धेपुरा मंदिर के समीप तालाब से पानी लेकर एक लम्बी कतार लगी रही वहीँ ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार ने शांति व्यवस्था बनाये रखे और शांतिपूर्ण कलस यात्रा सम्पन हुआ। वही विणा पानी कलब के अध्यक्ष संतोष सहनी ने बताया की ये कार्यक्रम पिछले 8 वर्षों से होते आरहा है। वहीँ मेला अध्यक्ष ने कहा की छट पर्व को लेकर दो दिवस्य संस्कृति पोरोग्राम का आयोजन किया गया है। मोके पर एस आई अशरफ अली, राजीव सहनी,कृष्णा सहनी,सरोज सहनी,सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।