संवाददाता-विशाल शर्मा!! आजकल देहरादून अंतरराज्जीय बस अड्डे और उसके आसपास के इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो रात के समय अकेल यात्रियों को अपना शिकार बना रहा है। उनके साथ लूट-पाट कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुल चार लोगों का यह गिरोह है। गिरोह का एक व्यक्ति अमुक व्यक्ति को अपने झांसे में लेता है। वह कहता है की तीन सवारी हो गयी है और आप भी साथ चलो। उसके बाद अमुक व्यक्ति को पीछे बैठा कर गाडी को लॉक कर दिया जाता है एवं ड्राइवर के बगल वाली सीट वाला व्यक्ति फुर्ती से अपनी सीट पीछे कर के व्यक्ति के पेरो को लॉक कर देता है। वाहन चालक तेज आवाज में गाने लगा देता है। उसके बाद कारगी चौक से दुधली वाले सुनसान मार्ग पर ले जाकर उसके जोड़ों व सर मे वार किया जाता है। व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर के उसका सब समान लूट लिया जाता है इसके बाद उसे सुनसान जंगल में मरने के लिए तड़पता छोड़ दिया जाता है। अभी को सावधान रहने कि जरूरत है ऐसे किसी भी वाहन में न बैठें जिस पर संदेह हो।