गैंगस्टर हरजोत सिंह उर्फ हैरी चीमा की सैक्टर 32 अस्पताल में मौत हो गई। हालत नाजुक होने पर उसे चार दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था। गैंगस्टर को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लेमन ट्री होटल में युवती से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दबोचा था। जीरकपुर निवासी युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 342 के तहत मामला दर्ज किया था।
बता दें कि बीते रविवार की रात इंडस्ट्रियल एरिया के होटल में 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की भनक लगते आरोपी ने होटल के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसके दोनों पैर और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे जीएमसीएच-32 अस्पताल में भर्ती करवाया था।
वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पीड़िता के 164 के तहत बयान दर्ज किए गए। बीते सोमवार को जीएमसीएच-32 में जज ने पहुंचकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था। गैंगस्टर हैरी चीमा पंजाब में हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत 12 केसों में संलिप्त है, जबकि उस पर यूपी में भी 2 दो मामले दर्ज हैं। दोनों ही राज्यों की पुलिस पिछले कई साल से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती ने बताया था कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। बीते रविवार रात उसके पास हैरी चीमा का फोन आया कि उसे दोस्त की पार्टी में जाना है। थोड़ी देर बाद वह ट्रिब्यून चौक से उसे अपने साथ ले गया। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लेमन ट्री होटल के बाहर पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि पार्टी में चलने से पहले उसे अपना सामान होटल में रखना है। वह होटल में चली गई। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर युवती ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।
-सनोज कुमार