बहुत दुख के साथ आप सभी को सूचित कर रहे हैं कि हमारे “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” प्रेस संगठन के रविकरन सिंह (बीवीसी-240960) ज़ोनल एडवाइजर की पूज्यनीय माताजी श्रीमती सफेदी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री सरदार सिंह का लंबी बीमारी के कारण 07/01/2019 को 81 वर्ष की आयु में मथुरा के नयती हॉस्पीटल में निधन हो गया।
परिवार के समस्त सदस्यों रविकरन सिंह, योगेंद्र सिंह, खेम सिंह, और स्वर्गीय सुरेश सिंह के साथ “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” इस दुख की घड़ी मे साथ खड़ा है, एवं हम स्वर्गीय माताजी की आत्मशांति की प्रभु से कामना करते हैं।