नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों के लिए खुली हवा में सांस लेना किसी चुनौती से कम नहीं है। दूषित हवा के कारण लोग लोग सांस की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। प्रदूषण स्तर को बढ़ते देख सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने परिवहन विभाग से कहा कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यह एक गंभीर और भयानक समस्या है। सरकार तत्काल रूप से 15 साल पुरानी गाड़ियों की लिस्ट जारी करें। साथ ही पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को जब्त करें। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि वेबसाइट और अखबारों में भी पुरानी गाड़ियों की सूची जारी होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण स्तर बढ़ने पर लोगों को शिकायत करने की सुविधा प्रदान करना सरकार का काम है। इससे पता चलता है कि दिल्ली सरकार की नाकामी है।
रिपोर्ट– डॉ. शहराज त्यागी