दिल्ली के वसंतकुंज के रंगपुरी इलाके में एक 8 वर्षीय बच्ची से रेप की घटना के बाद शुक्रवार रात बवाल मच गया है. घटना से नाराज लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
असल में, 22 अगस्त को साउथ दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी इलाके में दरिंदों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया. बच्ची को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मगर लोगों की मांग है कि आरोपियों को उन्हें सौंपा जाए जिन्हें वे खुद सजा देंगे. इस दौरान जुटी भीड़ को काबू करने के दौरान लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
घायलों में एक एसीपी भी शामिल हैं. स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पैमाने पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पूरा इलाका छावनी बन गया है.
बता दें… कि वसंतकुंज के रंगपुरी इलाके में दरिंदों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया. बच्ची को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्ची अपने घर से शौचालय के लिए निकली थी.