अनुराग चौधरी!! दिल्ली में उत्कृष्टता पुरस्कार का आगाज 24 अगस्त को, होटल बेमिसाल रीलोडेड जनकपुरी में होने जा रहा है। जिसमें देश के हर राज्य के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया पत्रकारों को मनोनीत किया गया है। अब देखना यह है कि राष्ट्रीय पुरस्कार किस किसको मिलता है। आपको बता दें कि यह समारोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सभ्यता, संस्कृति और प्रतिभा को प्रोत्साहित करता है। क्षह पुरस्कार समारोह देश की जानी मनी कंपनी पीके एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन की मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम कुमार (बॉलीवुड अभिनेत्री) के द्वारा Edu-मुफ्त के नाम के एक एनजीओ का इनोग्रेशन किया जाएगा। आपको बता दें की पूनम कुमार “मुन्ना Mickel” जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों मैं काम कर चुकु है। निर्देशक फराह खान, अभिनेत्री चित्रांगना सेन, अभिनेता बिंदुदारा सिंह, कपिल शर्मा शो, हास्य अभिनेता उपासना सिंह के साथ कई शो इवेंट कर चुकु है, अब दिल्ली मैं इनकी पीके एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन कंपनी है जिसके इवेंट पूरे भारत में होते हैं, इसका प्रधान कार्यालय के विष्णु गार्डन दिल्ली मैं है।