दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से संचालित श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज दिल्ली द्वारा पिछले 13 वर्षों से लगातार समाज की सेवा में पारिवारिक मिलन एवं वैवाहिक परिचय सम्मलेन का कार्यरम प्रत्येक वर्ष किया जाता रहा है। इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज कुमार भोजवाल ने पहुँचकर कार्यरम में मौजूद स्वजातीय बंधुओ को संगठित रहने का संदेश दिया इस संस्था के अध्यक्ष पार्शवनाथ गुप्ता, संतोष गुप्ता , जवाहर लाल गुप्ता , श्याम लाल गुप्ता , हौसिला प्रसाद गुप्ता , हनुमान गुप्ता , राधेश्याम गुप्ता , टीपी गुप्ता , श्याम लाल गुप्ता ने उपस्थित लोगो को संस्था के उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी देकर सभी का मनोबल बढ़ाया ।
– अम्बिका प्रसाद गुप्ता