बोधगया जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची विदेशी महिला पर्यटक से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को एसी कोच में टिकट दिलाने का झांसा देकर साधारण कोच का टिकट लाकर थमा दिया और हजारों रुपये नकदी वसूल कर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली जैंपा कॉड्रोन इन दिनों भारत भ्रमण के लिए आई हैं। उन्हें बोधगया जाना था। जैंपा मंगलवार रात ट्रेन की जानकारी लेने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची तो उनके पास एक युवक आया और बड़े अदब से पूछा कि मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं। जैंपा ने उससे फॉरेन टूरिस्ट कोटा ऑफिस की जानकारी मांगी। आरोपी ने बताया कि वह शाम पांच बजे बंद हो जाता है।
आरोपी ने जैंपा से पूछा कि उसे कहां जाना है। जैंपा के बोधगया जाने की बात बताने पर उसने मोबाइल निकालकर ट्रेन को सर्च किया और बताया कि पुरानी दिल्ली से रात साढ़े ग्यारह बजे एक ट्रेन जाएगी। वहां जाने का रास्ता पूछने पर आरोपी ने मेट्रो ट्रेन से उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन ले गया। वहां वह टिकट काउंटर पर गया और लौटकर बताया कि सेकेंड एसी में सीट है और टिकट की कीमत 32 सौ रुपये है।
जैंपा के हामी भरते ही आरोपी ने उससे रुपये ले लिए और उसका नाम, पता और उम्र पूछकर चला गया। कुछ देर बाद वह टिकट लेकर आया और जैंपा को प्लेटफार्म नंबर 16 पर ले गया। उसने जैंपा को टिकट दे दिया। गौर से देखने पर जैंपा ने पाया कि टिकट जेनरल कोच का है। उसकी कीमत 270 रुपये थी। इस बाबत पूछने पर आरोपी ट्रैक पार कर भाग गया। उसके बाद जैंपा ने पुरानी दिल्ली रेलवे थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।