ज्योति अग्रवाल/दिल्ली!!
- स्कूल बस से बड़ा हादसा होते-होते टला।
- मामला मोहन गार्डन, संजीवनी पब्लिक स्कूल के पास का है।
- बस की चपेट में आने से स्कूल से आ रहे बच्चे की साइकल चकनाचूर।
- समय रहते बच्चा साइकल से कूदता नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा।
- स्थानीय लोगों ने लगाया बस ड्राइवर पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप।
- गगन भारती स्कूल की बस से हो सकता था बड़ा हादसा।