इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ)के 69 वे स्थापना दिवस पर दिल्ली में आयोजित हुई 22 राज्यो के पत्रकारों की सेमिनार।बाइस राज्यो के लगभग 250 पत्रकार सेमिनार में शामिल रहे।सेमिनार में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी,साध्वी निरंजन ज्योति,केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, प्रतापगढ़ सांसद हरवंश,जौनपुर सांसद राम चरित्र निषाद मुख्य अतिथि रहे। 5 ख्याति प्राप्त पत्रकारो को किया गया संघटन की तरफ से सम्मानित,मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ मान्यता प्राप्त सूरज केसरी के सम्पादक पत्रकार मुज़म्मिल हुसैन ,पवन अग्रवाल जिला ब्युरो हेड स्वराज एक्सप्रेस चैनल ,सचिन जौहरी एपीएन चैनल,आदेश सैनी एफएम चैनल,अनुराग चौधरी पत्रकार और आलम ने सेमिनार में हिस्सा लिया।