दिल्ली वालों का गुस्सा वाकई बढ़ रहा है. उनकी सहनशीलता इतनी कम हो रही है कि वे ज़रा-ज़रा सी बात पर दूसरे की जान लेने पर उतारु हो जाते हैं. राजधानी दिल्ली में महज 5 रूपये के बीड़ी के बंडल के लिए दो लोगों ने एक युवक को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है. नजफगढ़ में लाल स्टेडियम के पास एक छोटी सी दुकान है. उस दुकान पास की झुग्गी में रहने वाला एक शख्स चलाता है.
वारदात के वक्त दुकान पर दुकान मालिक की पत्नी बैठी थी, तभी दो लड़के दुकान पर पांच रुपये की बीड़ी का बंडल लेने पहुंचे. महिला ने दोनों को बीड़ी उधार देने से मना कर दिया. बस इसी बात पर पहले तो दोनों युवकों ने महिला के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. शोर सुनकर पास में मौजूद महिला का बेटा गौरव वहां आ गया. साथ गौरव के पिता भी थे, गौरव को देखते ही दोनों युवक महिला को छोड़ कर उस पर टूट पड़े. देखते ही देखते मां और पिता के सामने उसकी ह्त्या कर दी.
इतने में शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और कत्ल के बाद भाग रहे दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि गौरव गोद लिया गया बच्चा था. गौरव के जाने के बाद दोनों बेहद सदमे में हैं. दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. जिसकी पहचान कुणाल और राहुल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक झगडे के दौरान कुणाल ने गौरव के दोनों हाथ पकडे थे और राहुल ने ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करके उसकी हत्या कर दी थी.