दीपक शर्मा/दिल्ली!! भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में मंडी हाउस से संसद तक आरक्षण बचाओ रैली निकाली गई। भारी पुलिस इंतजाम के बीच निकाली गई इस रैली को जंतर-मंतर पर ही रोक लिया गया। इस रैली में सैकड़ों लोग शामिल थे, जिसमें सीएए, एनआरसी और एनपीआर के प्रदर्शनकारी, सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कानूनी पक्षकार अधिवक्ता महमूद पराचा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवादित बयान देने के बाद रासुका के तहत जेल में बंद बहुचर्चित डॉक्टर कफील अहमद खान की पत्नी सविस्ता खान समेत तमाम अन्य लोग भी शामिल थे। यह रैली में शामिल लोग दोपहर करीब 1 बजे मंडी हाउस से बाराखंबा रोड पर चले। रोड के बाईं ओर प्रदर्शन में शामिल लोग, उनके साथ-साथ भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल भी चल रहे थे। आगे मैक्सम्यूलर मार्ग होते हुए रैली जंतर-मंतर पहुंची, जिसे आगे संसद मार्ग पर जाना था, लेकिन पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर रैली को वहीं पर रोक दिया। हालांकि तुरंत ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आगे बढ़कर माइक संभाला, लोगों को शांत होकर सुनने का आह्वान किया। यह सभी जानकारी दिल्ली क्राइम के सदस्य हरी ओम प्रकाश वर्मा ने दी।