ज्योति/नई दिल्ली!! उत्तम नगर स्थित प्रजापति कालोनी में आजकल कुम्हारों द्वारा हर रोज रात 11 बजे से जोरों से भट्टे जलाये जा रहे हैं, जिससे कि उन सबका धुआं यहां आसपास की कालोनियों शीशराम पार्क, ए ब्लाक, बी ब्लाक, आर ब्लाक, नंदराम पार्क, विजय विहार, वाणी विहार आदि के हजारों बच्चों, बूढ़ो, महिलाओं, पुरुषों को उस दमघोंटु धुएं में सांस लेना भी दूभर हो गया है। खास ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में पिछले दिनों एनजीटी इ्स धुएं, भट्टों से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ आदेश जारी कर चुका है, और संबंधित थानों को इस पर निगरानी रखकर इनको ऐसा न करने की भी हिदायतें दे चुका है, तो ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि आखिर एनजीटी के आदेशों की धज्जियां वे लोग किसकी मिलीभगत से धुआं फैलाने और वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं, कहीं ये सब पुलिस की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा है, भूमिका सवाल उठाती है। इस संबंध में पश्चिमी दिल्ली में अनेक समाज हित के काम कर रही संस्था के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने बताया कि वे जल्द ही इस संबंध में पर्यावरण विभाग, और प्रधानमंत्री कार्यालय तक के संग्यान में लाकर आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे।