राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इंचार्ज अनिल शर्मा से “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” के सीनियर सदस्य सतीश प्रकाश कौशिक व अंजान कुमार धार ने शुक्रवार को समाचार पत्र देकर प्रेस संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी, तथा बढ़ रहे भ्र्ष्टाचार को ख़त्म करने की मुहिम में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की।
आप को बता दें… चर्चित निर्भया कांड में पीड़ित को न्याय दिलाने में और दोषियों को सज़ा दिलाने में अनिल शर्मा का अहम योगदान रहा था। उनकी छवि एक ईमानदार और जुझारू पुलिस ऑफिसर की है। अनिल शर्मा नें संगठन के उद्देश्य के बारे में चर्चा करते हुए साथ मिलकर सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सदस्यो का भी उत्साहबर्धन किया इस पहल से दिल्ली क्राइम प्रेस के प्रबंधन को अपने उद्देश्य को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी।