दीपक शर्मा/दिल्ली!! भारत की राजधानी दिल्ली में विधान सभा इलेक्शन में दिल्ली की जनता को जागरूक करने के लिए पर्मिशन DCP/SW के ऑफिस में खुशहाल भारत मिशन सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कापसछेड़ा इलेक्शन ऑफिस में जाकर दी। उनसे बात करने के बाद एसडीएम के निर्देशानुसार DCP/SW वसंत विहार जाकर दी। 7 फरवरी 2020 ड़ाबरी थाने में जाने पर आई.पी.वी. राष्ट्रीय अध्यक्ष की कंप्लेंट तक रिसीव नहीं की गयी उन्होंने अपनी कंप्लेंट दिल्ली पुलिस के सभी अफसरों को भेजी लेकिन किसी की तरफ से कोई भी कार्यवाही की असवैंधानिक कार्य पर नहीं की। यह कंप्लेंट देने के बाद आई.पी.वी. सुरक्षा कवच ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाने के मालखाने में जमा टेंट हाउस का व सामान छुड़वाने के लिए एप्लीकेशन दी। उसे भी डाबरी थाने के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने उस पर साइन नहीं किये और मालखाने में तैनात व्यक्ति जगबीर के माध्यम से कहलवाया की साहब आपसे नाराज़ हो गए है, सामान छुड़वाने के लिए 20000 का गिफ्ट देना पड़ेगा। इसलिए ऐसा होने पर आई.पी.वी. सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दूसरी कंप्लेंट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजी लेकिन और उसे लेकर ADDL. DCP/DWARKA से मिले। लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहकर की मैंने SHO को फ़ोन कर दिया है। हमें थाने जाने की हिदायत दी। थाने में गए आई.पी.वी. सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और साथ में एक सदस्य को SHO डाबरी थाना ने धमकाते हुए कहा कि “इस बार छोड़ रहा हूँ अगली बार तुम्हे नहीं छोडूंगा, अब मेरे से बचकर रहना”। आई.पी.वी. सुरक्षा कवच की तरफ से कोर्ट में इस बाबत कंप्लेंट फाइल कर दी गयी है।