दिल्ली: (अम्बिका प्रसाद गुप्ता) इंसाफ की आवाज संस्था के अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह (पंजाब) ने आज 26/10/2018 से 25/11/2018 तक भूख हड़ताल जारी कर दिया है, क्योंकि भारत जैसे देश में चिट फण्ड कंपनियों द्वारा करोडो निवेशक की गाढ़ी कमाई फस गयी है। पीड़ित निवेशक के पैसा वापसी का कोई विकल्प सरकार नहीं निकाल रही है।
लोग दर दर की ठोकर खा रहे है बीमार का इलाज नहीं हो रहा है कुछ लोग तो आत्महत्या करने की सोचते है लेकिन सरकारी एजेंसिया खानापूर्ति करते हुए समय बिता रही है लेकिन निवेशक परेशान है। इन कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी पी ए सी एल द्वारा 60000 करोड़ की देनदारी है जिसे देने के लिए सेबी को कोर्ट ने आदेश कर दिया था लेकिन दो तीन साल होने के बावजूद कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।
आखिरकार सभी चिट फंड कंपनियों में फसे पैसो के लिए एक महीने का भूख हड़ताल में लोगो का सुझाव व् सहयोग के लिए पूरे भारत से भीड़ इकठ्ठा हो रही है सबने मिलकर सरकार को कोस रहे है आने वाले चुनाव का भी बहिस्कार करने का निर्णय लेकर एक नारा दिया की पहले भुगतान फिर मतदान इस नारे के साथ कई वक्ता ने अपने भाषण में बारबार दोहराया मथुरा से राम देव गौतम ने अपने भाषण में निवेशक को जागरूक किया तथा पंजाब से आये लोगो ने काले झंडे दिखाकर सरकार के नीतियों का बहिस्कार किया।