दीपक शर्मा/दिल्ली!! बाइक की टक्कर बस में लगने से भीषण हादसा दोनो बाइक सवार घायल। दिल्ली क्राइम प्रेस के संवादाता दीपक शर्मा ने मौक़े पर जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया यह हादसा बुधवार रात क़रीब 11:30 बजे का है। राह चलते लोगों ने 100 नम्बर पर कॉल किया कुछ ही देर में पी॰सी॰आर॰ वन मौक़े पर पहुँच चुकी थी। यह घटना अशोक विहार फ़्लाइओवर के ऊपर की है। दोनो बाइक सवार तेज रफ़्तार से बाइक चला रहे थे फ़्लाइओवर के साइड में स्कूल बस खड़ी होने की वजह से जगह नहीं मिली तभी पीछे की साइड से एक ट्रैक आ गया और बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाइक पहले बस में टकरायी उसके बाद ट्रैक के नीचे घुस गयी। बाइक का रेजिस्ट्रेशन नम्बर DL-5S BM9804 है। जिस बस से बाइक टकरायी उसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर UP-14 DT6380 और जिस ट्रैक के नीचे बाइक गिरी उसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर MH-46 BB3862 है। तभी बाइक सवार दोनो व्यक्ति साइड में उछलकर दूर जा गिरे और बाइक चला रहा व्यक्ति ट्रैक के पहिये के नीचे आ गया और दोनो लोगों को काफ़ी चोट लगी है और बाइक भी टूट चुकी है। दोनो बाइक सवार की हालत गम्भीर होने के कारण राह चलते लोगों इलाज के लिए उन्हें एक ऑटो में बैठाकर गुरुतेग बहादुर हॉस्पिटल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया इस फ़्लाइओवर पर रोज़ नो पार्किंग में बसे खड़ी होती है जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन हादसे होते रहते है।