बृजेश कुमार नावरिया!! दिल्ली में अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) नई दिल्ली के युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। धर्मगुरु दुर्बलनाथ महाराज और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अनिल कुमार सरवालिया ने कहा कि अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) नई दिल्ली में हुए पुनर्गठन के समय 01 जुलाई 2018 को इसकी सदस्य संख्या 40 के करीब थी अब संख्या कई गुना बढ़ गई है। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम सिंह चेतीवाल बोले कि मैंने युवाओं और महिलाओं के कई सम्मेलनों में भाग लिया है लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार देखा है। राष्ट्रीय महासचिव रेणू रतवाया ने कहा की समाज ने एकजूट होकर ये संदेश दिया है कि हमे खटीक समाज के एकमात्र प्रतिनुधि संगठन अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) नई दिल्ली संगठन और इसके नेतृत्व में अटूट विश्वास है। इससे पूर्व हमारे राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सिप्पी महेन्द्रा ने अपने स्वागत भाषण में आये हुए मेहमानों को धन्यवाद दिया। गोतरकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश में खटीक समाज के लोगों का लगभग एक सा जीवन स्तर है, एक सा व्यवसाय है फिर खटीक समाज को सिर्फ 12 राज्यों में ही आरक्षण का लाभ मिला, बाकी राज्यों में भी सम्पूर्ण खटीक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कर उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाए। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय भारती राहुल ने अपने उद्बोधन में भंते ने घोषणा की। वे खटीक समाज के पूज्य संत दुर्बल नाथ महाराज को भारतरत्न दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे राजस्थान वित्त निगम की प्रबन्ध निदेशक उर्मिला राजोरिया (IAS) ने कहा कि समाज के वास्तविक विकास के लिए हर सामाजिक सम्मेलन में युवको और महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए, बेटी बेटी में फरक ना करते हुए हर घर में शिक्षा को बढावा देवें। दहेज और मृत्यु भोज तुरंत बंद करे।पिलानी राजस्थान के न्यायाधीश इन्द्र जीत पंवार ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने और शिक्षा पर बल दिया। अलवर राजस्थान के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक खन्ना (IAS) ने युवाओं और युवतियों को और विशेष तौर पर छात्रों से आग्रह किया कि आप हमेशा ऊंचे सपने देखें और उन सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास करें। मुम्बई के सहायक आयुक्त (GST) धनिष्ठ यासू (IRS) ने बताया कि उनका बचपन थोड़े कठिन हालात में बीता, किन्तु अपनी कठिन मेहनत और बाबा साहेब द्वारा प्रदत्त शिक्षा के अधिकार और संविधान प्रदत्त जातिगत आरक्षण की वजह से मैं आज उस मुक़ाम पर हूँ। सम्मेलन में संत मंगलनाथ महाराज ने खटीक समाज की उन्नति, प्रगति और सुख समृद्धि के लिए शुभ और मंगल कामनाएं दी। डॉ. शीतल प्रसाद ने संत दुर्बलनाथ के समाज हित और आम आदगी के प्रति संत द्वारा किये गए परोपकारी कार्यों की जानकारी प्रदान की। दिल्ली निवासी नरेन्द्र बबेरवाल को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद दिया गया और डी वी सिंह को संगठन के संरक्षक मंडल में राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार राजस्थान के टोंक के अशोक पहाड़िया ने भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी। राजेन्द्र सांखला ने अभिनेत्री सुमन नेगी के गीत को रिलीज कर विमोचन किया। डॉ. ओ पी महेन्द्रा ने अपने संबोधन में मृत्यु भोज निषेध और दहेज निषेध पर समाज के सामने दो प्रस्ताव रखे मुन्शी राम पाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि खटीक वीर और वीरांगनाए मैदान में आ डटे है।