उड़ीसा भुवनेश्वर में दिल्ली क्राइम व् भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सीनियर सदस्य संदीप कुमार दास,प्रिलिप्सा प्रियदर्शिनी, कुमारी कबिता ने भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर को मोर्चा का हिंदी समाचार पत्र देकर मोर्चा के उद्देश्य से अवगत किया तथा भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सहयोग के लिए बात कही। इस सन्दर्भ में भुवनेश्वर पुलिस की तरफ से आश्वासन मिला एवं उद्देश्य की सराहना की।
एरिया एडवाइजर आशीष के सहयोग से अम्बिका प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट।