भारत के मुसलमानों के प्रतिनिधि संगठन “राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा” के राष्ट्रीय प्रमुख सैयद साहेबे आलम ने दिनांक 01-01-2019 को “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” के जिला सलाहकार शकील सिंधी को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के संरक्षण हाफिज़ मंजूर अली जमीयत-ए-उलेमा हिन्द से संबन्धित हैं जिनका देशभर के राष्ट्रवादी मुसलमानों पर जबर्दस्त वर्चस्व है। “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” व सहयोगी संस्थान ‘दिल्ली जर्नलिज़्म एण्ड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट” जनाब शकील सिंधी साहब को हार्दिक शुभकामनायें प्रदान करता है और यह उम्मीद करता है की वे कौमी एकता व अखंडता को कायम रखने में स्तम्भ व प्रकाशपुंज जैसा कार्य करेंगे ‘दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” उनके सफल उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।