सोनपुर मेले में हुई वि आई पी मूवमेंट से मोर्चा भगदड़ से अफरातफरी हो गयी जिसे वहाँ मौजूद दिल्ली क्राइम व भ्रस्टाचार विरोधी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग दे कर हालात को सामान्य करने में अहम भूमिका अदा की जिससे प्रसन्न हो कर पुलिस व प्रशासन ने दिल्ली क्राइम व संगठन व उसके जागरूक सदस्यों को आभार प्रकट किया और उन्हें बधाई देते हुये संगठन के कार्य और उदेश्यो की सराहना की.
-रितेश कुमार सिंह,(BVC-1715620)