मुकुल कुमार/कूच बिहार!! पष्चिम बंगाल राज्य के कूच बिहार शहर में स्थित प्रिन्स होटल के सभागार में दिनांक 24-11-2019 दिन रविवार को दिल्ली क्राइम व् भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ( प्रेस संगठन) के प्रबंधन के द्वारा निष्चित सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में अम्बिका प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय सलाहकार) की अध्यक्षता में अशोक यादव व संजय गुप्ता (चैनल पत्रकार) के सहयोग से आयोजक टीम लीडर पिन्टू दास के सहयोगी रबीउल अली, मुकुल कुमार ने जिला प्रशासन की देखरेख में कार्यक्रम को निष्चित समय सीमा में भारी संख्या में नए सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने सीनियर सदस्यो को पद पदोन्नति हासिल करने पर पिन्टू दास, मुकुल कुमार, रबीउल अली, कमला मंडल, राजू दास, आदि के साथ पूर्व सेवा शिक्षक को सम्मान चिन्ह के साथ माला पहनाकर गुलदस्ते से सम्मानित भी किया इस माहौल को देखकर उपस्थित सदस्यो ने अपना लक्ष्य सुनिष्चित किया। भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यो ने संकल्प लिया।