राजेन्द्र कुमार/फरीदाबाद!! बल्लभगढ़ निवासी चंद्रपाल सेक्टर 25 स्थित कंपनी में कई सालों से नौकरी कर रहा था। अचानक उम्र का हवाला देकर कंपनी अपनी मर्जी से हिसाब देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। विरोध करने पर फ़साने की साजिश भी रची पीड़ित ने सीएम विन्डो पर भी शिकायत की लेकिन कार्यवाही शून्य होने के कारण यह मामला जिला अदालत फरीदाबाद में पंहुचा जहां वकील ने इस केस को 3 साल से ज्यादा लटका दिया कंपनी संचालक की मिलीभगत के कारण सम्बंधित वकील नें लापरवाही कर दी। जब यह मामला जुलाई महीने में दिल्ली क्राइम व् भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के फरीदाबाद टीम लीडरों के पास पंहुचा तब टीम मोर्चा के क़ानूनी सलाहकार की मदद से इस मामले को उच्च न्यायलय में शिकायत करने पर पीड़ित व् उसके एक साथी को 10 गुना दण्डित राशि दिलवाने में मदद की। आज दोनों व्यक्ति मोर्चा की सदस्यता लेकर अपनी समस्या सुलझाने में सफल हुए इस सरहनीय कार्य पर फरीदाबाद के टीम लीडरो एवं मोर्चा के क़ानूनी सलाहकार पी एन उपाध्याय का दिल से धन्यवाद किया।